झारखंड का जामताड़ा देशभर में साइबर फ्रॉड के लिए कुख्यात है. जामताड़ा साइबर ठगी के लिए इतना मशहूर है कि इस नाम से नेटफ्लिक्स पर वेबसीरीज आ चुकी है. अब जामताड़ा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक जामताड़ा साइबर पुलिस ने करोड़पति साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी अपराधी की पहचान असीम अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि असीस ने साइबर क्राइम के जरिए करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की पुलिस का कहना है कि अपने काले कारनामों को छुपाने और पुलिस को झांसा देने के इरादे से असीम अक्सर दिल्ली – मुंबई जैसे शहरों में दिहाड़ी मजदूरी के रूप में जाता था.
बैंक खातों का दुरुपयोग कर साइबर ठगी जामताड़ा साइबर पुलिस का कहना है कि असीम अंसारी लोगों के बैंक खातों का दुरुपयोग कर साइबर ठगी किया करता था. असीम पहले भी इन्हीं आरोपों में दिल्ली में गिरफ्तार हो चुका है.