पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया. वे 79 साल के थे. वह लंबे समय से बीमार थे. दुबई के अस्पताल पिछले कई महीनों से भर्ती थे.उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर जनकारी दी थी कि वह अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. यह भी बताया था कि अब उनके रिकवरी की भी गुंजाइश कम है
परवेज मुशर्ऱफ 21 साल की उम्र पाकिस्तानी आर्मी ज्वाइन की थी. 1965 के युद्ध में भारत के खिलाफ लड़ाई लड़ी. हालांकि, युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई थी, लेकिन मुशर्रफ को बहादूरी के लिए मेडल मिला था. 1971 के भी भारत-पाक युद्ध में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी..