देवघर में भी हो सकती है जी-20 की बैठक

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड में जी20 की होने वाली बैठक के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर उनके घूमने फिरने तक की व्यवस्था की गई है. रांची के अलावा देवघर में भी जी20 की बैठक होने की संभावना है. भारत सरकार के आईटी मंत्रालय से आ रही जानकारी के मुताबिक देवघर के मैहर गार्डेन में यह बैठक होगी, जिसमें आईटी से जुड़े विषय डिजिटल इंडिया विषय पर चर्चा होगी.

 

रांची के अलावा बाबा नगरी देवघर में भी जी 20 बैठक हो सकती है. आईटी मंत्रालय के मुताबिक देवघर में मैहर गार्डेन में आईटी से जुड़े डिजिटल इंडिया विषय पर चर्चा होगी. इस बैठक में 15 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. हालांकि तारीख अभी निर्धारित नहीं हुआ है. इधर 2 मार्च को रांची में होने वाली बैठक में शामिल होने आ रहे देश विदेश के मेहमानों की खातिरदारी के लिए राज्य सरकार ने आधा दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों को तैनात कर विभिन्न तरह की जिम्मेदारी दी गई है.

Share This Article