दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में सोहराय के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेने गयी 14 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है . किशोरी को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है . घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार और महिला एसआई श्वेता कुमारी अस्पताल पहुंचे . महिला पुलिस पदाधिकारी घटना को लेकर पीड़िता का बयान लेने का प्रयास कर रही है . बताया जा रहा है कि घटना 14 जनवरी की ही है . वह अन्य लोगों के साथ सोहराय के कार्यक्रम में गयी थी . इस दौरान उसकी एक सहेली भी थी . नाच – गान के कार्यक्रम के बाद वह बाहर निकली और मैदान तरफ चली गयी . इसी बीच तीन लड़कों ने उसे पकड़कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया . घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस संलिप्त आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है . बताया जा रहा है कि आरोपियों के 2 नाबालिग भी है.