दिल दहला देने वाली घटना, सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

Frontline News Desk
1 Min Read

 

कटिहार जिले में सोमवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी. कोढ़ा थाना क्षेत्र के दीघरी पेट्रोल पंप के पास एनएच-81 पर ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. इनमें पांच एक ही परिवार के थे. कटिहार की ओर से आ रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से जा रही ऑटो को कुचल दिया. ऑटो के परखचे उड़ गए. ऑटो चालक की भी मौत हो गयी. ट्रक चालक घटना के बाद वाहन लेकर भागने में सफल रहा. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था. बताया गया कि मरनेवाले सभी लोग ऑटो में सवार थे. आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

 

इसे भी पढ़ें : चतरा : कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, बम से पुलिस को उड़ाने की रचता था साजिश

- Advertisement -
Share This Article