पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण एचईसी कर्मचारियों और पदाधिकारियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. इसके अलावा बीच-बीच में कारखाना का काम बंद करके भी प्रबंधन को चेतावनी दी जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को एचईसी के कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने मुख्यालय से होते हुए नेहरू पार्क तक पैदल मार्च किया और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए.
भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री रामाशंकर ने कहा कि एक साल से ज्यादा समय कारखाने में सीएमडी की स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है. जिस वजह से किसी भी तरह का काम कारखाने के अंदर नहीं हो पा रहा है. पिछले एक साल से ज्यादा का मजदूरों का वेतन बकाया है और प्रबंधन इसको लेकर चुप्पी साधे हुए है. प्रबंधन और सरकार की जिद्दी रवैये को देखते हुए मजदूर और यूनियन के लोग दिल्ली कूच करेंगे. जहां वो सीधे केंद्र सरकार से अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगाएंगे.