ऐसा करने वाले झारखंड के पहले सीएम बने हेमंत, नक्सलियों के गढ़ में भरी हुंकार

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कभी माओवादियों का गढ़ रहे बूढ़ा पहाड़ का दौरा किया. ऐसा करने वाले वे झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा यह क्षेत्र तीन दशक तक माओवादियों का गढ़ रहा था. इसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे उनके नियंत्रण से मुक्त कराया.

अधिकारियों ने बताया कि सोरेन दोपहर को इस पहाड़ी पर पहुंचे. यहां अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अब अपना कैंप बना लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि वह लातेहार और गढ़वा जिलों के साथ ही ‘बूढ़ा पहाड़’ के लिए भी कुछ कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करेंगे. ‘बूढ़ा पहाड़’ झारखंड की राजधानी रांची से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

 

Share This Article