झारखण्ड में 2024 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टीयों की तरफ से कमोवेश तैयारियां शुरू भी कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुक्रवार को रांची पहुंच गए. शाह झारखंड में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह शनिवार दोपहर 12 बजे झारखंड के चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम का उद्देश्य मिशन 2024 है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजापा को कोल्हान प्रमंडल के सभी 14 विधानसभा सिटों पर हार का सामना करना पड़ा था. वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में भी भाजपा को हार झेलनी पड़ी थी. इसी को देखते हुए भाजपा कोल्हान में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हर कोशिश कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2024 के आम चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. बीजेपी के ‘‘लोकसभा प्रवास’’ कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दो दिनों से त्रिपुरा के दौरे पर थे, जहां उन्होंने बीजेपी की ‘जन विश्वास यात्राओं’ को हरी झंडी दिखाई और दो रैलियों को भी संबोधित किया था. बीजेपी के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत अमित शाह इस महीने 11 राज्यों की यात्रा करने वाले हैं. इसके तहत वे शुक्रवार को रांची पहुंचे हैं.
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर झारखंड के सभी बड़ी बीजेपी के नेता रेस में दिख रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा समेत कई नेता पिछले तीन दिनों से कोल्हान में डेरा जमाये हुए हैं.