कैसा होगा झारखंड का बजट ?
वित्तीय वर्ष 2022-23 की तरह वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट भी तीन मार्च को ही सदन पटल पर रखा जाएगा. 2022 का बजट सत्र भी 17 दिन का था. वर्तमान सत्र भी 17 दिन का ही है. ऐसा पहली बार होगा जब बतौर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव चौथी बार बजट पेश करेंगे. इससे पहले लगातार पांच बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व सीएम सह वित्त मंत्री रघुवर दास के नाम था. अब सवाल है कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में आने वाले बजट में क्या खास होगा. इसका खुलासा तो 3 मार्च हो ही होगा लेकिन जानकारों का मानना है कि सरकार लोकलुभावन मुद्दों पर ज्यादा फोकस करेगी.
पिछले साल सीएम से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट और ईडी की कार्रवाई के बाद यहां की राजनीति में कड़वापन का लेप चढ़ा है. सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश में नियोजन, स्थानीयता, आरक्षण, ओपीएस समेत कई बड़े फैसले ले चुकी है. यह अलग बात है कि नियोजन नीति हाईकोर्ट की चौखट पर धराशायी हो गई है. इसको नया रूप देकर सरकार विवादों को पाटना चाहेगी