आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का ने ईडी से से समय मंगा है

Frontline News Desk
1 Min Read

 

आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का ने ईडी से से समय मंगा है

 

आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का ने ईडी से से समय मंगा है. उन्होंने विधानसभा सत्र के वजह से समय की मांग की है. उन्होंने कहा है कि 23 मार्च तक विधानसभा सत्र चलेगा उसके बाद ही ईडी के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं. ईडी सोमवार को राजीव अरुण एक्का को समन जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए रांची स्थित जोनल कार्यालय उपस्थित होने के लिये कहा था. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो साझा किया था जिसमें बताया गया था कि राजीव अरुण एक्का दलाल विशाल चौधरी के ऑफिस में बैठकर फाइल निपटा रहे थे इसी मामले उजागर होने के बाद ईडी ने आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को समन जारी किया है. फिलहाल आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव पद पर कार्यरत हैं इसके पहले वह सीएम के प्रधान सचिव, गृह सचिव के पद पर कार्यरत थे.

- Advertisement -

 

 

Share This Article