चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को एक साथ दो दुकानों में छापेमारी की. इससे चक्रधरपुर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की रांची, जमशेदपुर और चाईबासा की टीम ने चक्रधरपुर के दो सीमेंट दुकानों में छापेमारी की है. जिसमें एक मुरारी लाल केडिया की दुकान है और दूसरी आरके स्टील जो राजेश अजवानी की सीमेंट दुकान है. सोमवार के दिन अचानक आयकर विभाग के अधिकारियों की छापेमारी से दुकान में मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई.
इस दौरान इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पहले दुकानों के गोदाम की गहनता से जांच-पड़ताल की. इसके बाद दोनों दुकान में रखी फाइलें खंगाली. साथ ही दोनों दुकानदारों और दुकान में मौजूद कर्मियों से घंटों पूछताछ की. इस दौरान दुकान में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे.