श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीत लिया. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य था जिसे मेजबानों ने 6 विकेट गंवाकर 43.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन केएल राहुल ने बनाए. इस जीत के दम पर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली.
वहीं 11वीं बार भारत में वनडे सीरीज खेल रही श्रीलंकाई टीम को 11वीं बार भी सीरीज में हार का ही सामना करना पड़ा.