महंगाई की मार, गैस सिलेंडर हुआ महंगा

Frontline News Desk
1 Min Read

होली के पहले देशवासियों को महंगाई का जोरदार झटका लगा है. एक मार्च को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी वृद्धि हुई है. 14.2 किग्रा वाला घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ गए हैं. वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है.

 

बताया गया है कि बढ़ा दर एक मार्च से लागू हो गया है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आठ माह बाद बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले 6 जुलाई 2022 को घरेलू गैस की कीमत में वृद्धि हुई थी. घरेलू सिलेंडर पहले से ही 1000 के पार था. इस बढ़ोतरी के साथ देश के अधिकांश हिस्सों में 1100 को पार कर गया है.

 

- Advertisement -

 

Share This Article