Jharkhand My Gov.in पोर्टल शुरू,15 जनोपयोगी कार्यक्रम शामिल

Frontline News Desk
1 Min Read

मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने Jharkhand My Gov.in पोर्टल में गृह विभाग के 15 जनोपयोगी कार्यक्रमों को शामिल करने के प्रस्ताव को दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने Jharkhand My Gov.in पोर्टल के Groups/Do (Task)/Discourse/Poll/Blog/Talk प्लेटफॉर्म के माध्यम से गृह विभाग के 15 जनोपयोगी कार्यक्रमों पर आम नागरिकों के सुझाव/मत प्राप्त करने के लिए पोर्टल को Go Live करने पर अपनी सहमति दी है।

गृह विभाग के इन कार्यक्रमों को किया गया है शामिल

  1. झारखंड यूनिफाइड डायल -100
  2. शक्ति मोबाइल एप्प

  3. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन

  4. चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन

  5. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट

  6. ऑपरेशन निर्भीक “हम तुम“

  7. इंपॉर्टेंस कान्टैक्ट ऑफ पुलिस

  8. ई-मुलाकात

9.थिंग्स टू डू इफ योर चाइल्ड इज विक्टिम

- Advertisement -
  1. हाउ टू एवॉयड आइडेंटिटी थेफ्ट
  2. पैरेंट्स गाइड टू इंटरनेट सेफ्टी

  3. ऑनलाइन सर्विस फॉर साइबर क्राइम रिलेटेड इन्वेस्टीगेशन को-ऑपरेशन रिक्वेस्ट्स

  4. प्रोसीडिओर फॉर यूजिंग दिस ऑनलाइन सर्विस

14 -रिपोर्ट ऑफ मिसिंग एंड फॉउंड

  1. झारखंड फायर सर्विस ऑफिसियल ई-मेल एंड फोन नंबर ऑफ ऑल फायर सर्विस स्टेशन शामिल हैं।
Share This Article