27 जनवरी को रांची jsca स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला T – 20 मुकाबला खेला जाएगा. इसे लेकर राजधानी रांची में तैयारियां भी शुरू हो गई है.
इस मैच के लिए टिकट की कीमत तय कर दी गई है . शनिवार को जारी लिस्ट के अनुसार सबसे सस्ता टिकट 1000 का होगा , जबकि सबसे महंगा 10000 रुपये का .
जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती के अनुसार विंग ए के लिए 1000 , 1300 रुपये का , विंग बी के लिए 1400 , 1800 रुपये का , विंग सी के लिए 1000 , 1300 रुपये का और विंग डी के लिए 1600 , 1700 रुपये के टिकट ( लोअर टिअर , अपर टिअर ) मिलेंगे . अमिताभ चौधरी पवेलियन के अलग – अलग कैटेगरी में 2200 से 10 हजार रुपये के टिकट मिलेंगे . एमएस धोनी पवेलियन के लिए 6000 रुपये देने होंगे . इसकी पूरी लिस्ट जारी की गई है . B की बिक्री जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम स्थित कांउटर से 24 से होगी.
इसे भी पढ़ें :झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी होंगे स्थायी