कोहली का शानदार सतक, भारत सीरीज में 1-0 से आगे
विराट कोहली के शानदार शतक (87 गेंदों में 113 रन) के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया. जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई. सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 45वां वनडे शतक बनाया. कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने अपना 47वां वनडे अर्धशतक बनाया. वहीं युवा बल्लेबाल शुभमन गिल ने भी 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका की ओर से कसुन रजिथा ने तीन विकेट झटके. धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका, दिलशान मदुशंका और चमिका करुणारत्ने को एक-एक विकेट मिला.