Kovid-19 investigation to be held in Burmu on August 18

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

बुढ़मू : 18 अगस्त को बुढ़मू स्थित निलय कॉलेज में होगी कोविड 19 जांच,रांची उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर  कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 18 अगस्त को निलय कॉलेज ठाकुरगांव में कोविद 19 की जांच हेतु कैम्प का आयोजन निर्धारित किया गया है,उक्त कैम्प  में बुढ़मू प्रखंड के ग्रामीणों का कोविड -19 टेस्ट स्वाब सैम्पल लिया जाएगा।उक्त जानकारी बुढ़मू प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने दी।

Share This Article