CBI की विशेष अदालत में लालू परिवार की पेशी

Frontline News Desk
2 Min Read

रेलवे में नौकरी के बदले जमीनलेने के मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. जहां पूर्व सीएम राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती की पेशी हुई. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से पूर्व रेल मंत्री लालू यादव कोर्ट के सामने हाजिर नहीं हुए. अदालत में तीनों पर आरोप तय करने के बिंदु पर बहस हुई. इस केस में सीबीआई तीन हफ्ते में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी. 8 मई को मामले में अगली सुनवाई होगी.

 

बताया जा रहा है कि लैंड ऑर जॉब स्कैम में आज लालू परिवार पर आरोप तय करने के बिंदु पर बहस होगी. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती के अलावे 16 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. आरोप है कि रेल मंत्री रहते लालू ने 2004 से 2009 के बीच रेलवे की ग्रुप डी के अभ्यर्थियों से नौकरी के बदले जमीन अपने नाम कराई थी.

 

- Advertisement -

आपको बताएं कि पिछले 15 मार्च को राऊज एवेन्यू कोर्ट में तीनों की पेशी हुई थी. जहां तीनों को 50 हजार के निजी मुचलके कोर्ट ने बेल दे दी थी. इससे पहले 6 मार्च को पटना में राबड़ी आवास पर राबड़ी देवी से 4 घंटे से अधिक समय तक सीबीआई ने पूछताछ की थी. उसके बाद 7 मार्च को दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से भी पूछताछ हुई थी. वहीं 10 मार्च को लालू परिवार के कई सदस्यों समेत करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी.

Share This Article