लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी, ईडी को मिले 600 करोड़ के अवैध कमाई के सबूत

Frontline News Desk
1 Min Read

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बताया कि भारतीय रेल की नौकरियों के बदले जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ छापों में एक करोड़ रुपये की अघोषित नगदी जब्त की है. साथ ही अपराध के माध्यम से प्राप्त 600 करोड़ रुपये की संपत्ति का भी पता चला है. केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों के लिए रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेशों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. ईडी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद के पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित परिसर सहित परिवार के सदस्यों के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा था. सीबीआई ने हाल ही में इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पति-पत्नी लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से पूछताछ की थी.

Share This Article