रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के घोटाले की सीबीआई जांच चल रही है. जिसमें आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती, लालू की बेटी हेमा यादव समेत अन्य 14 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सभी आरोपियों की पेशी हुई. जहां गीतांजलि गोयल की अदालत ने 50 हजार के निजी मुचलके पर सभी को जमानत मिल गई है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी.
पिछले शुक्रवार को इसी मामले में ईडी ने लालू यादव के कई करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा था. जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, उनमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवास भी शामिल है. इसके अलावे हेमा, चंदा और रागिनी यादव के ससुराल में भी रेड पड़ी थी. कहा जा रहा है कि करोड़ों की अवैध संपत्ति इस दौरान जांच एजेंसी ने जब्त की है.