राज्य की नियोजन नीति को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने जा रहे छात्रों का पुलिस से झड़प हो गयी . पुलिस ने छात्रों को जगन्नाथपुर मंदिर के समिप लगे बैरिकेडिंग के पास रोकने की कोशिश की और उन्हें चिन्हित जगहों पर प्रदर्शन करने को कहा . लेकिन छात्र नहीं माने और पुलिस से उलझ पड़े . जिसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी . इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए हैं .
प्रदर्शन के दौरान छात्र लगातार नई नियोजन नीति का विरोध करते रहे…छात्रों ने नारा लगाया कि 60 -40 नाय चलताव….छात्रों में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिला….