बड़े सायबर अपराध का भांडाफोड़, जामताड़ा से 7 गिरफ्तार

Frontline News Desk
2 Min Read

वर्ष 2023 में जामताड़ा सायबर थाना पुलिस को पहली बड़ी सफलता मिली है. साल के पहले अभियान में पुलिस के हत्थे 7 सायबर अपराधी चढ़े हैं. जिसमें एक सीएसपी संचालक और एक ग्राम प्रधान भी शामिल है. गिरफ्तार सायबर अपराधियों की यह पूरी टीम है. जिसमें कुछ लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन कॉल के माध्यम से लोगों को फंसाने का काम करते थे तो कुछ लोग ट्रांजैक्शन का काम करते थे. इसके साथ ही कुछ लोग एटीएम से निकासी करते थे. सीएसपी संचालक उनकी ठगी किए  गए  रुपए को विभिन्न खातों में एडजस्ट करने का काम करता था.

 

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 20 मोबाइल फोन, 31 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक, एक चेक बुक, 4 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, नगद 85 हजार, 5 बाइक और एक कंप्यूटर बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की संपत्ति अटैच करने के लिए ईडी को प्रस्ताव भेजा जाएगा. गिरफ्तार सयइबर अपराधियों में राजा उद्दीन अंसारी, अब्दुल कादिर, मुशरफ अंसारी, जावेद अंसारी, इमरान , साहिर अंसारी तथा समसुल मियां है. वहीं एक साइबर अपराधी मुबारक अंसारी भागने में सफल रहा.

 

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें : पुलिस और टीपीसी नक्सलियों का आमना-सामना, सर्च ऑपरेशन जारी

Share This Article