मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन ने दिया इस्‍तीफा

Frontline News Desk
1 Min Read

सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दे दिया है. इन दोनों का इस्तीफा सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था.

 

आबकारी घोटाला मामला में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. लेकिन देश की शीर्ष अदालत ने मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया. अदालत ने कहा कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट है तो इसका मतलब यह नहीं कि सीधे यहां चले आयें. सीजेआइ ने कहा कि एफआइआर रद्द करवाना है तो हाइकोर्ट जायें. शीर्ष अदालत ने कहा कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांग रहे हैं.

Share This Article