झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से एमबीए और बीबीए छात्रों को प्लेसमेंट देने की पहल की गयी है. पहल चैंबर ऑफ कॉमर्स के एजुकेशन उप समिति के निर्णय पर किया गया है. शुरूआती चरण में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के साथ टाईअप किया है. वहीं, चैंबर की एजुकेशन उप समिति अन्य यूनिवर्सिटी और उद्योगों के साथ भी मामले में वार्ता कर रही है. छात्रों को प्लेसमेंट राज्य के उद्योगों में दिया जायेगा. जिससे राज्य के छात्रों को राज्य में ही रोजगार मिल सकें. वहीं, उद्योगों में स्किल्ड वर्कर्स की कमी को भी पूरा किया जा सकें. इस संबध में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राज्य के छात्र बड़ी संख्या में नौकरी के लिये बाहर पलायन करते है. ऐसे में इन छात्रों को राज्य के उद्योगों और व्यवसाय से जोड़ने की पहल की जा रही है.