मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री के बीच हुई मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Frontline News Desk
1 Min Read

राजधानी के मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की मुलाकात हुई. इस अवसर पर रांची के धुर्वा स्थित नवनिर्मित झारखंड उच्च न्यायालय के भवन में आधारभूत संरचनाओं से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय के आधारभूत संरचना तथा मानव संसाधन की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई. ससमय सभी बिंदुओं का सर्वसम्मत समाधान करने पर सहमति प्रदान की गई.

 

इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह, विधि सचिव नलिन कुमार, रजिस्ट्रार जनरल झारखंड उच्च न्यायालय मोहम्मद शकीर, महाधिवक्ता राजीव रंजन, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार, कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Share This Article