मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार बरामद

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड में मिनी गन फैक्ट्री का पता चला है. मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के पलामू जिले के नावाजयपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कसवाखाड़ इलाके में मिनी गन फैक्ट्री होने के पता चला. विशेष पुलिस दल ने यहां छापेमारी कर इसका भंडाफोड़ किया. पुलि मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने हथियार भी किया बरामद मामले की जानकारी देते हुए मेदिनीनगर के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गन फैक्ट्री से 2 दोनाली बंदूक और 1 पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान मिला है. फैक्ट्री से कई आऐप पर पढ़ें हथियार भी मिले हैं. पुलिस ने इन सब चीजों का जब्त कर लिया है. मामले में विधि – सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

Share This Article