- झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आज राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी बात रखी. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों ने सदन से वाकआउट किया. सदन के बाहर भाजपा ने गौ तस्करी से लेकर मुख्यमंत्री के संबोधन में युवाओं को छलने तक का आरोप लगाया और कहा कि जब मुख्यमंत्री सदन के अंदर गलत बयानबाजी करें तो वाकआउट करने के सिवा और कौन सा रास्ता बचता है. मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान भाजपा के वाकआउट करने पर स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें भगोड़ा करार दिया.
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने सदन से वाक आउट करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि राज्य में गौ तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. झारखंड से बांग्लादेश के लिए गौ वंशीय पशुओं की तस्करी हो रही है. एक बहुत बड़ा रैकेट गौ तस्करी में लगा हुआ है. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संवेदनशील होते तो राज्य में गौ तस्करी को रोका जा सकता था. भानु प्रताप शाही ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ही गौ वंशीय पशुओं के तस्करों के संरक्षक हैं.