नागरिक मंच के बैनर तले रविवार को मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. साथ ही कार्यक्रम में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच एवं कंबल व वस्त्र वितरण का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी अमृतेश पाठक ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार देश भर में मनाया जाता है. हर जगह इसे अलग-अलग नामों से मनाते हैं. इस दिन दान पूण्य की अहम महत्ता है. इसे देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संग्रहित रक्त सदर अस्पताल में थैलिसिमिया पीडि़त बच्चों के इलाज के लिए भेज दी गई है. कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रुप में वार्ड पार्षद सुजाता कच्छप, नकूल तिर्की, कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल, शैलेश्वर दयाल सिंह, रमेश मुंडा, जया तिवारी, सुजाता भगत व अन्य मौजूद थे.