राजधानी रांची के मांडर स्थित शंकर ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि दुकान में 11 फरवरी को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि हथियार के बल पर दुकान में रखे सारे जेवरात लूट लिए गए. इस दुकान के संचालक अभय सोनी हैं.
सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पुलिस इसके सहारे अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है.