चिमनी भट्ठा का कारोबार करने वाले लोगों पर नक्सलियों का साया पड़ा है. पर्चा फेंक कर ठेकेदार, ईंट वायवसाइयों को चेतावनी दी गई है. साथ ही पुलिस की मुखबिरी करने वाले लोगों को भी नक्सलियों ने धमकाया है. नक्सलियों ने पर्चे में लिखा की जल, जंगल ,जमीन को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने 3 राउंड फायरिंग भी की है.
मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लपरा पचायट के जभिया गांव के पास स्थित राजन साहु के चिमनी भट्ठा पर बुधवार रात नक्सलियों के द्वारा गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के 2 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है. दोनो घायलों को रांची रेफर किया गाय है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों में मांडर निवासी राजकुमार और लातेहर का सोमरा उरांव बताया जा रहा है.