NGT कागजो पर ढूलाई जारी

Frontline News Desk
3 Min Read

NGT कागजो पर ढूलाई जारी

 

बुढ़मू मे एक बार फिर अवैध बालू का सिण्डिकेट शुरू

 

- Advertisement -

 

 

Ranchi :NGT रोक के बावजूद बुढ़मू के छापर देवनद दामोदर नदी घाट से अवैध बालू का उठाव व परिचालन एक बार फिर शुरू हो चूका है,प्रतिदिन 300 ट्रेक्टर व ट्रबो वाहनों से अवैध बालू का उठाव व तस्करी जारी है, बुढ़मू के छापर नदी घाट से उठाव कर ट्रेक्टर, ट्रबो वाहनों से यह बुढ़मू, ठाकुरगांव, रातू होते हुए रांची तक अवैध बालू का खेप पहुँचता है जहां प्रति ट्रेक्टर 7500 से लेकर 8000 रूपये मे बेचा जाता है. यह सिलसिला लगातार जारी है.

NGT रोक के वावजूद उठाया जा रहा है नदी घाटों से बालू : राज्य मे 10 जून से NGT रोक लगाई गई है इसके वावजूद भारी मात्रा मे अवैध बालू का उठाव नदी घाटों से हो रही है,NGT रोक सिर्फ कागजो पर सिमट कर रहा गई है.प्रशासन की मिली भगत से यह सारा खेल हो रहा है सभी स्थानों मे एक मोटी रकम बतौर नजराना दिया जा रहा है. और यह सारा खेल बदस्तूर जारी है. रात के 10 बजे से सुबह 4 बजे तक यहाँ बालू की अवैध ढूलाई की जाती है.इस दौरान माफियाओ का रेकी जारी रहता है.

मैनेज करने के लिए 10 हजार प्रति ट्रेक्टर लिया जा रहा है : अवैध बालू का कारोबार बदस्तूर जारी रहे और किसी प्रकार की दिक्क़त ना हो इसके लिए  प्रति ट्रेक्टर 10 हजार की अवैध उगाही की गई है, अवैध उगाही का पैसा से सफेदपोसो को मैनेज किया जाना है.

- Advertisement -

 

बालू माफियाओ का DC द्वारा दी गई आदेशों का जरा भी डर नहीं है : 10 जून को NGT लगने के बाद रांची उपायुक्त के द्वारा सख्त हिदायत दिया गया था की नदी घाटों से बालू का उठाव पूर्णतः बंद रहेगा, और जो उठाव करेगा वह जेल जाएगा,बावजूद छापर देवन्द दामोदर नदी घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव प्रतिदिन किया जा रहा है,प्रतिदिन 300 वाहनों से नदी घाटों से उठाव करते है,इससे साफ हो जाता है की रांची उपायुक्त का डर तनिक भी इन माफियाओ को.हालंकि खबर छपने के बाद एक दो दिनों के लिए बंद की जाती है पर पुनः चालू भी हो जाता है.अब देखना है की इसपर अलाधिकारियो द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी.

5 ट्रेक्टर जप्त, मामला दर्ज : बुढ़मू पुलिस ने शुक्रवार की देर रात अवैध बालू परिवहन करते 5 ट्रेक्टर जप्त कर लिया है एवं जप्त ट्रेक्टरों पर खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है,हलांकि उक्त कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति है, बालू का अवैध परिवहन जारी है.

- Advertisement -
Share This Article