NH 343 रंका के समीप गढ़वा अंबिकापुर रोड में ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाई के मौत

Frontline News Desk
1 Min Read

गढ़वा से विवेकानंद कुजूर के रिपोर्ट

NH 343 रंका के समीप गढ़वा अंबिकापुर रोड में ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाई के मौत

 

 

- Advertisement -

 

 

गढ़वा: रंका थाना क्षेत्र स्थित NH-343 गढ़वा अंबिकापुर रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सिमेंट लदे ट्रक की टक्कर से हुआ।ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ भाग निकला। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़वा-अंबिकापुर मेन रोड को जाम कर दिया।मृतकों की पहचान रमकंडा थाना क्षेत्र बलिगढ़ गांव निवासी अर्जुन विश्वकर्मा और सनरदेव विश्वकर्मा के रूप में की गई बताया जाता है कि दोनों भाई इट भाटा में काम करने गए हुए थे तभी तबियत खराब हो जाने के कारण इट भट्टा से अपने गांव बलीगढ जा रहे थे कि रंका के पास अंबिकापुर के तरफ से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से दोनों भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई खबर लिखे जाने तक शव पथ पर ही पड़ा था,वहीँ ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखा गया।

Share This Article