ईडी की गिरफ्त में आये चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम से जैसे जैसे पूछताछ की जा रही है, वैसे-वैसे नये खुलासे हो रहे हैं. वीरेंद्र राम के कॉल रिकॉर्ड्स से इस बात का खुलासा हुआ है कि वीरेंद्र राम करीब डेढ़ दर्जन विधायक, मंत्री और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी से संपर्क में थे. सभी अपने पसंद के ठेकेदार को काम दिलाने के लिए वीरेंद्र राम से फोन पर बात करते थे. पुख्ता सूत्र के अनुसार इन विधायकों में दो महिला विधायक भी वीरेंद्र राम से संपर्क में रहती थीं. इसके अलावे वरिष्ठ आइएएस अधिकारी टेंडर मैनेज को लेकर वीरेंद्र राम से अक्सर बात करते थे. इतना ही नहीं एक आइएएस अधिकारी ने वीरेंद्र राम को निर्देश दिया था कि जो पांच प्रतिशत कमीशन देगा, उसे ही काम मिलेगा. वीरेंद्र राम और उनके संपर्क में रहनेवालों के बीच बातचीत का ईडी ने खुलासा किया है कि विधायक, मंत्री नियमित रूप से वीरेंद्र राम से बात करते थे. उन्हें उनकी पसंद के ठेकेदारों का काम देने और अन्य ठेकेदार को निविदा प्रक्रिया से बाहर करने के लिए अयोग्य घोषित करने के लिए कहा जाता था. ईडी ने पूछताछ के दौरान रिकार्डिंग वीरेंद्र राम को भी सुनायी, जिसमें उन्होंने आवाज की पहचान की है.