अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में दक्षिणी छोटानागपुर प्रंमडलीय सम्मेलन सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. पुंदाग स्थित आईएसएम परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मेयर आशा लकड़ा शामिल हुईं.
छोटानागपुर के विकास में साहित्य का योगदान विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन आईएसएम के डायरेक्टर डॉ. गंगा प्रसाद सिंह, परिषद के प्रदेश महामंत्री डॉ विजय प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रमंडल प्रभारी चंदन प्रजापति एवं हिंदू नेता भैरव सिंह ने संयुक्त रुप से किया.
मौके पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि संगोष्ठी में एक दूसरे में साहित्य की प्रति प्रेम देखने का मिलता है. आज के समय में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरुरी है. मेयर ने कहा कि इस राज्य के विकास में साहित्य और साहित्यकारों की अहम भूमिका है. सभी को मिलकर अपने राज्य का आगे ने जाना है. चंदन प्रजापति ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में युवा आगे आ रहे है. यह एक सुखद पल है. युवाओं की सोच उनकी क्रिएटिविटी और हमारे बुजुर्गों का अनुभव जरुर छोटानागपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में साहित्य से जुड़े कई लोग शामिल हुए.