पलामू के पांकी में महाशिवरात्रि से पहले हुंई हिंसात्मक घटना के बाद अब स्थिति धीरे धीरे सामान्य होती जा रही है. 4 दिनों बाद जिले में इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है. जिससे लोगों को काफी राहत मिली, खासकर व्यापारियों और छात्रों को इंटरनेट नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. पांकी क्षेत्र में धारा-144 अभी भी सख्ती से लागू है. भारी संख्या में जवानों की तैनाती है.
15 फरवरी को पांकी के राहे वीर पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में होने वाले शिवरात्रि उत्सव को लेकर तोरण द्वार बनाने पर विवाद हुआ. जिसके बाद दो पक्षों के लोग भीड़ गए. पत्थरबाजी और आगजनी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां पर धारा-144 लगा दी. वहीं इंटनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया था.