दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के भोराटांड़ गांव में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस मामले में सरैयाहाट थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.
दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव की एक आदिवासी महिला ने सरैयाहाट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि कल मेरी बेटी भोराटांड़ गांव के ओम प्रकाश के घर गई थी तो वहां ओम प्रकाश की पत्नी ने उसे पकड़ कर बंधक बना लिया. वह कहने लगी कि जब मैं इसकी पत्नी हूं तो तुम यहां क्यों आई? उसने गांव वाले को इकट्ठा कर लिया. मुझे जब इसकी सूचना मिली तो मैं ओम प्रकाश के घर अपनी बेटी को छुड़ाने गई तो पहले से मौजूद लोगों ने एक पंचायत बिठाई. पहले मेरी बेटी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इतना ही नहीं वहां काफी संख्या में महिलाएं भी जुट गई और सबों ने मिलकर मुझे निर्वस्त्र कर जमकर पीटा.