पंचायत का फरमान, निर्वस्त्र कर महिला को पीटा गया

Frontline News Desk
1 Min Read

दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के भोराटांड़ गांव में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस मामले में सरैयाहाट थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.

 

दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव की एक आदिवासी महिला ने सरैयाहाट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि कल मेरी बेटी भोराटांड़ गांव के ओम प्रकाश के घर गई थी तो वहां ओम प्रकाश की पत्नी ने उसे पकड़ कर बंधक बना लिया. वह कहने लगी कि जब मैं इसकी पत्नी हूं तो तुम यहां क्यों आई? उसने गांव वाले को इकट्ठा कर लिया. मुझे जब इसकी सूचना मिली तो मैं ओम प्रकाश के घर अपनी बेटी को छुड़ाने गई तो पहले से मौजूद लोगों ने एक पंचायत बिठाई. पहले मेरी बेटी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इतना ही नहीं वहां काफी संख्या में महिलाएं भी जुट गई और सबों ने मिलकर मुझे निर्वस्त्र कर जमकर पीटा.

Share This Article