पुलिस और टीपीसी नक्सलियों का आमना-सामना, सर्च ऑपरेशन जारी

Frontline News Desk
1 Min Read

Ranchi : बुढ़मू थाना क्षेत्र में पुलिस और टीपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुढ़मू और ठाकुर गांव सीमा के लुकैयागढ़ा में पुलिस और टीपीसी का आमना-सामना हुआ. जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. सुत्रों की माने तो एक उग्रवादी को गोली लगने की सूचना है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टी अभी तक नहीं हुई है.

 

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी अपनी एक रायफल और 21 जिंदा कारतूस,  23 खोखा, एक पिट्ठू छोड़ जंगल की तरफ फरार हो गए. जानकारी के अनुसार पुलिस के सर्च अभियान में दैनिय उपयोग के कई समान बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 5 की संख्या में नक्सली जंगल में बैठकर शराब पी रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची. जहां पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.

 

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें : झारखंड, बिहार और बंगाल में एनआइए की छापेमारी, नक्सली हमले से जुड़ा है मामला

 

Share This Article