अवैध शराब निर्माण पर पुलिस सख्त, छापेमारी में बड़ी संख्या में शराब नष्ट

Frontline News Desk
1 Min Read

बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत हाहे टांड़ में नदी किनारे अवैध शराब निर्माण की सुचना पर बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. कार्रवाई में लगभग 2500 kg महुआ जावा और अवैध शराब बनाने की भट्टी को नष्ट किया कर दिया गया है.

 

बता दें कि हाहे टांड व आसपास के नदी और जंगल का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब की खेती की जाती है. और नजदीक के बाजारों में बेचा जाता है. ऐसे में जहरीली शराब पीने से कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है. पुलिस द्वारा अवैध शराब को लेकर छापेमारी तो की जाती है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं होना कई सवालों को जन्म देता है.

 

- Advertisement -

 

सुदूरव्रती क्षेत्र मे अवैध शराब निर्माण मे दर्जनों माफिया शामिल है, सस्ती शराब निर्माण व बिक्री कर लाखों रूपये आमदनी के चक्कर मे ये आमजनों के जान से खेलते हैं.

Share This Article