रामनवमी में व्यस्त थी पुलिस, नक्सलियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

Frontline News Desk
2 Min Read

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. भाकपा माओवादियों ने परमबालजोड़ी गांव के जंगल स्थित डीके घोष कंपनी के विस्फोटक को लूटा है. माओवादियों ने वहां कंपनी के मैगजीन पर गुरुवार की मध्य रात्रि धावा बोल कर भारी मात्रा में डेटोनेटर अन्य विस्फोटक सामग्री लूट ली.

 

नक्सलियों के द्वारा कितनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लूटी गई है, इसकी जानकारी अब तक साफ नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है

 

- Advertisement -

गुरुवार को क्षेत्र में रामनवमी का जुलूस निकाला गया था और सभी पुलिसकर्मी जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था की देख रेख में व्यस्त थे. इसी का फायदा उठाकर भाकपा माओवादी नक्सलियों का एक जत्था बडा़जामदा ओपी थाना क्षेत्र के परमबालजोड़ी गांव पहुंचा. वहां जंगल में स्थित डीके घोष कंपनी की विस्फोटक रखने वाली मैगजीन हमला करते हुए वहां रखे विस्फोटक लूट लिए. डीके घोष कंपनी खदानों में विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करती है और विस्फोटक रखने वाली जगह मैगजीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्राइवेट सेक्युरिटी गार्ड के जिम्मे है. इसकी जानकारी होने के बाद नक्सलियों ने उस मैगजीन पर धावा बोल दिया और वहां रखे डेटोनेटर लूट लिया.

Share This Article