जिले के चतरा-पलामू बॉर्डर पर नौडीहा जंगल में सोमवार (3 अप्रैल) की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया. डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध मुठभेड़ में शामिल पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. नक्सलियों के विरुद्ध घोषित किए गए 60 लाख रुपये की इनाम की राशि अधिकारियों और जवानों के बीच वितरित किए जाएंगे. अभियान में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों का नाम गैलंट्री अवॉर्ड के लिए भी भेजा जाएगा.
25-25 लाख रुपए के दो इनामी नक्सली सैक मेंबर सुरेश पासवान उर्फ गौतम पासवान उर्फ बड़का दा, तथा अजीत उराव उर्फ चार्लिस गंझू तथा तीन सब जोनल कमांडर अजय यादव उर्फ नंदू, अमर गंझू उर्फ अमन तथा संजीत भुईंया को मार गिराया है. मारा गया नक्सली गौतम पासवान मूल रूप से बिहार के डुमरिया थाना क्षेत्र के मोहरांव गांव का रहने वाला था. फिलहाल उसका परिवार चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बभने गांव में रह रहा है. सैक मेंबर अजीत उर्फ चार्लिस लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के नचना गांव का रहने वाला था. सब जोनल कमांडर अमर गंझू लावालौंग थाना क्षेत्र के सौरू नावाडीह गांव का रहने वाला था. अजय यादव उर्फ नंदू लावालौंग थाना क्षेत्र के सीकनी गांव का रहने वाला था. जबकि सब जोनल कमांडर संजीत भुईंया बिहार के मैराग थाना क्षेत्र के हरली गांव का रहने वाला था.