झारखंड में फरवरी के महीने में ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. इस बार सुहावना बसंत ऋतु आया ही नहीं. राज्य में तापमान बढ़ने से फरवरी महीने में ही लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. रांची में जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 4.2℃ ऊपर चला गया है. वहीं, चाईबासा का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.7℃, बोकारो का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.3℃, डालटनगंज का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9℃ और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.2℃ ऊपर पहुंच गया है. चाईबासा जिले को छोड़ बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर हैं.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि क्लाइमेट चेंज की वजह से ऐसा हो रहा है. ट्राईसाईकिल लंबा खींचने की वजह से गर्मी पहले आ गई है.