झारखंड के गोड्डा जिले में गुरुवार रात स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की खनन परियोजना के लिए राजमहल खनन क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में पहले से अधिगृहित जमीन पर खुदाई शुरू होने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. झड़प में एक पुलिसकर्मी समेत अनेक लोग घायल हो गए.
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नत्थू सिंह मीणा ने बताया कि राजमहल के तालझरी खनन क्षेत्र में ईसीएल की ओर से खनन कार्य प्रारंभ करने का कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया जिससे वहां संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हल्का सा बल प्रयोग करना पड़ा. हालांकि इस झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी समेत अनेक लोग घायल हो गए.