चर्च में तोड़ – फोड़ का रांची में विरोध, बंधु तिर्की भी हुए शामिल

Frontline News Desk
2 Min Read

बीते दिनों झारखंड में ईसाइ समुदाय के लोगों पर हमले की कई कथित घटनाएं सामने आई हैं. वहीं इसकी आग अब झारखंड के पड़ोसी राज्य में छत्तीसगढ़ में पहुंची चुकी है. छत्तीसगढ़ में एक चर्च में तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद चर्च पर हमले और ईसाइयों पर कथित हमले को लेकर राजधानी रांची में ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान ‘धर्म के नाम पर बांटना बंद करो’ और ‘चर्चों पर हमले बंद करो’ जैसे नारे भी लगाए.

 

मिली जानकारी के मुताबिक रांची के मेन रोड़ में स्थित जीईएल चर्च परिसर से मोराबादी मैदान तक झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरुषों और महिलाओं ने रैली निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां भी पकड़ रखी थीं, जिसके उपर ‘चर्चों पर हमले बंद करो’ जैसे संदेश लिखे हुए थे. प्रदर्शनकारियों का विरोध के दौरान कहना था कि झारखंड के गढ़वा जिले में पिछले महीने क्रिसमस की तैयारी के दौरान समुदाय के कुछ लोगों को निशाना बनाया गया था. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान झारखंड सरकार से राज्य में शांति सुनिश्चित करने का आग्रह किया. वहीं इस रैली में मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की और उनकी बेटी कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भी हिस्सा लिया.

 

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें :रिम्स में मरीजों के बीच मकर संक्रांति के मौके पर तिलकुट का वितरण

Share This Article