मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से लगातार दूसरे दिन ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. सोमवार को लगभग 9 घंटे तक एजेंसी ने राजीव अरुण एक्का से पूछताछ की थी. जिसके बाद राजीव अरुण एक्का को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया था.
सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का सोमवार को भी ठीक दिन के 11 बजे के लगभग एजेंसी के दफ्तर ईडी के सवालों का सामना करने पहुंच गये थे. मंगलवार को भी वह एकदम सही समय पर यानी 11 बजे दोबारा एजेंसी के दफ्तर पहुंच गए. फिलहाल राजीव अरुण एक्का से दूसरे दिन की पूछताछ शुरू कर दी गई है.