रामगढ़ उपचुनाव : वोटींग जारी, लोगों में उत्साह

Frontline News Desk
1 Min Read

रामगढ़ विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गयी है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. जिला प्रशासन द्वारा चुनावी प्रक्रिया में नजर रखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों और संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों को तैनाती की गई है. वहीं शहरी क्षेत्रों के बूथों पर भी पुलिस बल तैनात दिख रहे हैं. बता दें कि वोटिंग सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगी.

 

चुनाव को लेकर सुबह सुबह लोगों में उत्साह दिखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. वहीं बूथों पर राजनीतिक दलों के समर्थकों में उत्साह दिख रहा है. नेता कार्यकर्ता मुहल्लों में पहुंच कर मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं . बता दें कि रामगढ़ विधानसभा चुनाव में एनडीए और यूपीए के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यूपीए ने पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो  को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं एनडीए ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया हैं.

Share This Article