Ranchi : लग्न समारोह में चली गोली, युवक को मौत

Frontline News Desk
1 Min Read

शहर के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड में गुरुवार की आधी रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अमन सिद्धकी चर्च रोड का ही रही रहने वाला था. अमन एक लग्न कार्यक्रम में गया हुआ था. वहीं इस वारदात को अंजाम दिया गया.

 

मृतक अमन सिद्दीकी चर्च रोड के आरएस टावर के पास रहता था. मिली जानकारी के अनुसार चर्च रोड के ही रहने वाले मोहम्मद नसीम के बेटे की शादी दो दिन बाद होने वाली है. गुरुवार को उसका लग्न था और उसी को लेकर आरएस टावर में कुछ कार्यक्रम चल रहे थे. इस आयोजन में अमन सिद्धकी भी पहुंचा था. लग्न कार्यक्रम में ही अमन का कुछ युवकों से विवाद हो गया, बात मारपीट तक पहुंच गई है और उसी बीच एक युवक ने अपने पास रखें पिस्टल से अमन के ऊपर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद लग्न कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच घायल अमन को लेकर कुछ लोग अस्पताल गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Share This Article