रांची में बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था दुरुस्त की गई है. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के निदेश पर जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों, चौक-चौराहों पर लोगों को ठंड से राहत देने के लिए पिछले दिनों की तुलना में और ज्यादा स्थानों में अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान में हेमंत पर बरसे शाह, नक्सलवाद पर भी कही बड़ी बात