राजधानी रांची के करमटोली चौक के पास सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान डॉक्टर सौरभ कुमार शर्मा के रूप में की गयी है. मूल रूप से कोलकाता के रहनेवाले सौरभ कुमार शर्मा की पत्नी भी रिम्स में भी बतौर डॉक्टर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार डॉ सौरभ करम टोली चौक की तरफ होते हुए स्कूटी से रिम्स जा रहे थे. इसी दौरान एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद डॉ सौरभ जमीन पर गिर पड़े. इसी क्रम में स्कूल बस कुचलते हुए आगे बढ़ गयी. आसपास के लोग चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर तेजी के साथ बस लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे में बुरी तरह से जख्मी डॉक्टर को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुला कर आनन-फानन में रिम्स में इलाज के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.