बजट सत्र के पहले दिन से ही झारखंड विधानसभा का माहौल गरमाने लगा है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक नौटंकी और तमाशा करना बंद करें नहीं तो दोबारा इस तरह की हरकत यहां हुई तो उन्हें यहां से उठवा कर फेंकवा दिया जाएगा. इरफान अंसारी अपने बड़बोलापन के कारण जाने जाते हैं और उनका यह बयान बजट सत्र शुरू होने के दिन ही आया है.
इरफान के बयान ने झारखंड विधानसभा परिसर को राजनीतिक रूप से गरमा दिया है. जिसपर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने खुली चुनौती देते हुए कहा है कि इरफान अंसारी अपने बरबोलेपन के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है कि उन्होंने इस तरह का बयान दिया है. भाजपा विधायक समरी लाल ने इरफान अंसारी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें ताकत है तो वह फेंकवा करके दिखाएं. भारतीय जनता पार्टी के विधायक जनहित के मुद्दे पर आंदोलन करते रहेंगे.