झारखंड के बहुचर्चित घोटाले अवैध खनन मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की. इतना ही नहीं ईडी ने उन्हें फिर से 6 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है. इससे पहले आज सुबह करीब 11 बजे साहिबगंज के डीसी, ईडी के रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ में सामिल होने के लिए पहुंचे थे. लगभग 7 घंटे की पूछताछ के बाद वो ईडी दफ्तर से बाहर निकले. अब उन्हें 6 फरवरी को दोबारा पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.
ईडी द्वारा डीसी से साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि रहे पंकज मिश्रा के जेल में रहते फोन पर बातचीत से जुड़े सवाल जवाब किए गए. बता दें कि ईडी द्वारा अवैध खनन के आरोप में जेल में बंद पंकज मिश्रा से बात करनेवाले सचिवालय व जिला स्तर के भी 20 से ज्यादा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चिह्नित किया गया है. इन अधिकारियों में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा का भी नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें : केंद्र पर बरसे हेमंत, सरकार को बताया आदिवासी विरोधी